नवनिर्मित सामुदायिक भवन का महापौर हेमा देशमुख ने किया लोकार्पण
राजनांदगांव। शहर विकास की कड़ी में नगर निगम द्वारा वार्डो में रोड, नाली के अलावा मुक्तिधाम उन्नयन, उद्यान निर्माण, तालाब सौंदर्यीकरण तथा सामुदायिक भवन का निर्माण किया जा रहा है। इसी कड़ी में शांति नगर बौद्ध विहार के पास मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत 5 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया, जिसका आज महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति में फीता काटकर पट्टीका का अनावरण कर लोकार्पण किया। कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग के प्रभारी सदस्य मधुकर वंजारी, जल विभाग के प्रभारी सदस्य सतीश मसीह, जिला योजना समिति के सदस्य सिद्धार्थ डोंगरे, वार्ड की पार्षद श्रीमती पूर्णिमा नागदेवे, आम्बेडकर समाज के अध्यक्ष भीमराव मेश्राम विशेष रूप से उपस्थित थे।
लोकार्पण कार्यक्रम में अपने संबोधन में महापौर श्रीमती देशमुख ने समाज के लोगों बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों की मांग अनुसार एवं पार्षद के प्रयास से आज बौद्ध समाज को शांति नगर में भवन मिला। उन्होंने कहा कि आपके वार्ड की पार्षद पूर्णिमा नागदेवे वार्ड में विकास कार्य के लिये लगे रहती है, एक महिला होकर वार्ड में सभी कार्य हो जाये चाहे वो लाईट लगाना हो, सफाई कराना हो, चाहे निर्माण कार्य हो, सभी के लिये निगम में लगातार प्रयास करती है। इसी का परिणाम है कि आपके समाज का भवन बनकर तैयार हो गया। उन्होंने कहा कि भवन बनने से ही समाज का विकास नहीं होता, बल्कि समाज के बच्चों को शिक्षित करने, गरीब वर्ग के लोगों के उत्थान के लिये कार्य करने से समाज का विकास होता है। बौद्ध समाज आज हर वर्ग में आगे बढ़ रहा है, भगवान बुद्ध की कृपा से आपका समाज उत्तरोत्तर प्रगति करें।
कार्यक्रम के प्रारंभ में समाज के यादवराम भीमटे, रामचंद मेश्राम, परसराम बागडे, राजकुमार मेश्राम, प्रहलाद फुले, संजय मेश्राम, आशीष रामटेके, आशीष बागड़े, राजकुमार भीमटे, मनीष भीमटे, अंजु मेश्राम, चंद्रकला मेश्राम, माला मेश्राम ने अतिथियों का पुष्प-गुच्छ से स्वागत किया। स्वागत पश्चात महापौर ने भवन का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उप अभियंता डागेश्वर कर्ष सहित बौद्ध अनुयायी उपस्थित थे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)