गृहमंत्री के आने की खबर के बीच सक्रिय हुई पुलिस
नेशन अलर्ट/9770656789
राजनांदगाँव.
केंद्रीय गृहमंत्री के छत्तीसगढ़ प्रवास की खबरों के बीच राजनांदगाँव पुलिस भी अपनी सक्रियता दिखाने लगी है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) मोहित गर्ग ने आज क्राइम मीटिंग लेकर अनगिनत दिशा निर्देश दिए.
पुलिस की विज्ञप्ति के मुताबिक आईपीएस गर्ग ने अपराध रोकने एवं असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने सख्त निर्देश दिए. उन्होंने लँबित प्रकरणों, मामलों की भी समीक्षा की.
धोखाधड़ी, चिटफंड़ से संबंधित अपराधों के संबंध में नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने उनके द्वारा हिदायत दी गई. जुआ – सट्टा के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने कहा गया.
नशीले पदार्थ, गांजा, ड्रग्स, अवैध शराब तस्करों पर सख्त कार्यवाही करने कहा गया.।गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश पर अंकुश लगाने के लिए संदिग्ध लोगों की पहचान कर त्वरित कार्यवाही करने एवं नये बदमाशों का नाम सूची में जोड़ने के लिए एसपी द्वारा कहा गया.
स्थाई वारंट तामिली एवं गुंडा बदमाशों पर निगरानी कर अपराधों में अंकुश लगाने ज्यादा से ज्यादा लघु अधिनियम एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने निर्देश दिए गए. आगामी नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर तैयारी करने निर्देशित किया गया.
गणेश उत्सव समितियों एवं गोविंदा समितियों की बैठक लेकर पूर्व से तैयारी करने के निर्देश दिए गए. ध्वनि प्रदूषण को लेकर होलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के लिए कहा गया.
नवीन कानूनों जैसेकि भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम के संबंध में लोगों को जागरूक करने कहा गया. जप्त शराब नष्टीकरण करने के लिए सभी थानों को निर्देश बैठक में दिए गए.
थाना अथवा पुलिस चौकी में सभी दस्तावेजों को 15 दिनों के भीतर दुरूस्त करने के निर्देश एसपी ने दिए. त्योहारों के मद्देनजर आर्म्स एक्ट की कार्यवाही करने कहा गया.
आज की बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्सरेशंस) मुकेश ठाकुर, एएसपी राहुलदेव शर्मा, एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम सहित जिले के सभी थानों व चौकियों के प्रभारी उपस्थित थे.