मरवाही उपचुनाव : जनता कांग्रेस की सामग्री जब्त
नेशन अलर्ट / 97706 56789
पेंड्रा.
ब्लॉक के पीपलामार गांव से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ – जे ( जेसीसीजे ) पार्टी की चुनाव सामग्री जब्त कर प्रकरण बनाया है. जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने इस पर आपत्ति जाहिर करते हुए निर्वाचन अधिकारी पर पक्षपात का आरोप लगाया है.
मरवाही उप चुनाव को देखते हुए लगातार उड़नदस्ता टीम कार्रवाई कर रहा है. जहां शिकायत पर टीम पेंड्रा ब्लॉक के पीपलामार गांव पहुंची. चेतराम सिंह के घर में रखे जेसीसीजे पार्टी के अजीत जोगी की फोटो फ्रेम को जब्त किया है.
उड़नदस्ता टीम ने 33 फोटो फ्रेम जब्त करते हुए प्रकरण बना कर जिला निर्वाचन अधिकारी को रिपोर्ट सौंप दी है. मरवाही विधानसभा उप चुनाव को लेकर जिले में आचार संहिता लगने के साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया के कारण उड़नदस्ता दल क्षेत्र में सक्रिय है. शिकायतों के आधार पर लगातार कार्रवाई कर रही है.
अमित को क्यूं है आपत्ति ?
जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने आपत्ति जाहिर की है. उनका कहना है फोटो में किसी प्रकार का कोई प्रचार सामग्री नहीं है सिर्फ स्वर्गीय अजीत जोगी की फोटो है. जिसे जब्त करना सही नहीं है. उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया है.