राजनांदगांव। वीर शहीदों की स्मृति में निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा की अध्यक्षता में नगर निगम द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धांजलि देकर उनके योगदानों का स्मरण कर नशा मुक्ति के संबंध में शपथ लेकर संकल्प पत्र भरा गया।
भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में शासन से प्राप्त निर्देश पर 30 जनवरी को आयुक्त की उपस्थिति में निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने वीर शहीदों को दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि अर्पित की। सभागृह में आयोजित श्रद्धांजली सभा में आयुक्त श्री विश्वकर्मा द्वारा नशा मुक्ति के लिये अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुये संकल्प पत्र भराया गया। इस अवसर पर संकल्प लिया गया कि अपने छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने अपने परिवार में हर्षोल्लास रखने, तन-मन-धन को सुदृढ़ बनाने, पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सभी वर्ग के व्यक्तियों में नशापान के दुष्परिणामों को प्रचारित कर यथा संभव नशा पीड़ितों से व्यक्तिगत संपर्क कर उन्हें नशामुक्ति के लिए प्रेरित करूॅगा।
श्रद्धांजली सभा में उपायुक्त मोबिन अली, कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, संजय वर्मा व दीपक खांडे, सहायक लेखा अधिकारी राकेश नंदे, प्र. कार्यालय अधीक्षक नारायण यादव सहित अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित थे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)