पूर्व मंत्री राजवाड़े के खिलाफ पूर्व विधायक दीपक की शिकायत
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से ज्यादा गुटबाजी इन दिनों भाजपा में देखने को मिल रही है. कांग्रेसियों से लडऩे के स्थान पर भाजपाईयों ने आपस में ही लडऩा प्रारंभ कर दिया है. पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़ेे और पूर्व विधायक दीपक पटेल के बीच तूतू-मैंमैं की खबर है. यह विवाद कटघोरा में हुआ बताया जाता है. दीपक पटेल ने मामले की वरिष्ट पदाधिकारियों से शिकायत कर दी है. उनके अनुसार पूर्व मंत्री राजवाड़े ने उन्हें हरामखोर कहते हुए डंडा डाल देने की बात कही थी. इधर राजवाड़े कहते हैं कि मेरे इतना पूछने पर कि मेरे खिलाफ गलत क्यों बोल रहे हो दीपक पटेल ने गलत तरीके से जवाब दिया. डंडा डाल देने की बात झूठी है. मामला इसलिए गंभीर हो गया है क्योंकि इस पर फेसबुक पर किसी ने पूरे घटनाक्रम को लेकर पोस्ट वायरल कर दी है.