खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

एसपी ने थाना बोरतलाव एवं बैस कैंप कोठीटोला का किया गया वार्षिक निरीक्षण, जवानों की सुनी समस्याएं

शेयर करें...

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग थाना बोरतलाव पहुंचकर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाने के रजिस्टर, रोजनामचा, लंबित अपराध, लंबित शिकायत पत्र आदि का अवलोकन कर लंबित मामलों को किसी भी स्थिति में जल्द से जल्द पूरा करने कहा गया। थाने की साफ-सफाई जवानों के वेशभूषा को देखे साथ ही थाना के सस्त्रागार, रिकार्ड रूम का निरीक्षण किये। थाना भवन का भी निरीक्षण किये। थाने में शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए विशेष ध्यान रखने हेतु समझाईस दिया गया। साथ ही पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से उनकी समस्या पूछ कर निदान हेतु आश्वासन दिया गया। इस दौरान डोंगरगढ़ एसडीओपी अशिष कुंजाम, थाना बोरतलाव प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र शाह एवं थाना/चौकी स्टाफ, उपस्थित थे।
थाना बोरतलाव के निरीक्षण उपरांत पुलिस अधीक्षक बैस कैम्प कोठीटोला पहुंचकर जिला बल एवं आईटीबीपी के जवानों से रूबरू होकर उनका हाल जाना एवं बैस कैम्प के मोर्चा एवं बैरक आदि का निरीक्षण किया।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरी जैन मंदिर तिर्थ स्थल में व्हीआईपी विजिट के पूर्व जायजा लिया और डोंगरगढ़ स्थित स्ट्रांग रूम जाकर वहां के सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंध करने के निर्देश दिये और वहां भ्रमण कर पूरी व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा उपजेल डोंगरगढ़ का भी दौरा कर वहां के रजिस्टर एवं अन्य दस्तावेज चेक कर कैदियों के संबंध में जानकारी ली और जेल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से रूबरू होकर हाल जाना।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)