#5000dinaapkesath : महिलाओं से ज्यादा पुरुषों की पसंद

शेयर करें...

रायपुर।

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सोमवार को पांच हजार दिन का अपना कार्यकाल पूरा कर लिया। मुख्यमंत्री के पांच हजार दिनों को लेकर ट्वीटर का आंकड़ा खंगाला गया तो छत्तीसगढ़ से ही 15 फीसद महिलाओं की तुलना में 85 फीसदी पुरुष का आंकड़ा दिखाई दिया।

13 अगस्त की शाम 6 बजकर 14 मिनट से 14 अगस्त की शाम 6 बजकर 14 मिनट यानि कि कुल जमा 24 घंटे का यह आंकड़ा बहुत कुछ कह देता है। अकेले छत्तीसगढ़ के स्तर पर पांचहजारदिन हैशटेग पर 760 ट्वीट्स आए थे।

53 फीसद रि-ट्वीट्स
इस हैशटैग पर उक्त अवधि में 760 ट्वीट्स किए गए थे जिनमें से 53 फीसद यानि कि 4 सौ रि-ट्वीट्स थे। वहीं रिप्लाई का आंकड़ा महज 2 प्रतिशत था जो कि 13 होता है। टीपीएम (ट्वीट्स पर मिनट) 40 होता है।

पाकिस्तान से भी आया संदेश
अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर ट्वीटर में हैशटेग #5000dinaapkesath का आंकड़ा खंगाला गया तो यूके, यूएस सहित पाकिस्तान का आश्चर्यजनक नाम सामने आया। अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर उक्त हैशटेग पर 8 हजार 9 सौ ट्वीटस किए गए थे।

इनमें से 64 फीसद यानि कि 5 हजार 7 सौ रि-ट्वीट्स किए गए थे। 2 सौ 40 यानि कि 3 फीसद ने रिप्लाई किया था। टीपीएम का आंकड़ा 3 सौ बैठता है। 41 फीसद महिलाओं की तुलना में 59 फीसद पुरुषों ने उक्त हैशटेग पर काम किया था। हिंदी के पांच फीसद जबकि अंग्रेजी के 48 फीसद ट्वीट किए गए थे।

*Analytics वेबसाइट पर आधारित आंकड़ें
5000dinaapkesathChhattisgarh NewsCm dr raman singhTwitter
Comments (0)
Add Comment