दो “किरणों” से जगमगाएगी जिला पँचायत
नेशन अलर्ट/9770656789
राजनाँदगाँव.
नाँदगाँव जिला पँचायत दो किरणों से जगमगाएगी. दरअसल, शुक्रवार को हुए अध्यक्ष – उपाध्यक्ष के चुनाव में दोनों ही पदों पर किरण नाम की उम्मीदवार विजयी घोषित हुईं हैं. दोनों ही भाजपा से ताल्लुक रखती हैं.
भाजपा की किरण रविंद्र वैष्णव ने अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में विभा साहू को परास्त किया. किरण को 10 और विभा को 3 मत मिले थे.
उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव का नतीजा अध्यक्ष पद जैसा रहा. भाजपाई किरण साहू ने 10 मत प्राप्त करते हुए तीन मत प्राप्त करने वाले महेंद्र साहू को हरा दिया.

उल्लेखनीय है कि 13 सदस्यों वाली जिला पँचायत में भाजपा के 10 सदस्य निर्वाचित हुए हैं. काँग्रेस का कोई सदस्य नहीं चुना गया.
हाँ, जो तीन सदस्य चुने गए हैं वो काँग्रेस से बागी होकर लडे थे. मतलब उन्होंने कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवारों को परास्त किया है. इसके बावजूद इनकी एकता को भाजपा नहीं तोड पाई इस कारण इस चुनाव में क्रास वोटिंग भी दिखाई नहीं दी.
जिला पँचायत सदस्यों में निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1- पटेवा से श्रीमती किरण विनोद बारले, क्रमांक 2 – लिटिया से श्रीमती शीला टाकेश सिन्हा, क्रमांक – 3 टेड़ेसरा से अंगेश्वर देशमुख, क्रमांक – 4 सिंघोला से श्रीमती देवकुमारी साहू, क्रमांक 5 – अर्जुनी से श्रीमती विमल साहू (विभा), क्रमांक 6 – आसरा से श्रीमती जागृति चुन्नी यदु चुनी गईं हैं.
क्रमांक 7 – तुमड़ीबोड़ से महेंद्र कुमार यादव, क्रमांक 8 – बेलगाँव से श्रीमती किरण अमर साहू, क्रमांक 9 – राका से प्रशाँत कोडापे, क्रमांक 10 – बोरतलाब से श्रीमती अनिता मंडावी, क्रमांक 11- बम्हनी चारभाठा से श्रीमती बिरम रामकुमार मंडावी, क्रमांक 12 – गैंदाटोला से श्रीमती किरण रविंद्र वैष्णव, क्रमांक 13 – कुमर्दा से गोपाल सिंह भुआर्य निर्वाचित हुए हैं. आज अपर कलेक्टर व निर्वाचन अधिकारी सीएल मारकँडे ने सभी सदस्यों को बधाई दी.
अब अविभाजित राजनाँदगाँव जिले में पूरी तरह से भाजपा का कब्ज़ा हो चुका है. पहले उसने खैरागढ़ – छुईखदान – गँडई जिले में प्रियंका खम्मन ताम्रकार व मोहला – मानपुर – अँबागढ चौकी जिला पँचायत में श्रीमती नम्रता सिंह को अध्यक्ष बनवा लिया है.

