मौके पर ही शहीद हो गया क्रेकर, एक जवान जख्मी

शेयर करें...

जगदलपुर।

बीजापुर जिले में फिर एक बार नक्सली कहर बरपा है। इस बार इसका शिकार स्निफर डॉग हुआ है। सीआरपीएफ का एक जवान भी घायल बताया गया है।

बीजापुर एसपी केएल धु्रव ने बताया कि मोदकपाल थाने से पुलिस का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। लौैटते वक्त ग्राम चिन्नाकोडेपाल के समीप जंगल में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए पे्रशर बम में स्निफर डाग क्रेकर का पैर पडऩे पर विस्फोट हो गया।

ध्रुव के मुताबिक धमाके में डाग क्रेकर मौके पर ही शहीद हो गया, वहीं सीआरपीएफ 170 बटालियन का आरक्षक भानुप्रकाश रेड्डी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। भानुप्रकाश को बीजापुर जिला अस्पताल में उपचारार्थ भर्ती करवाया गया है। भानु के हाथ में चोटें आयी हैं। उन्होंने बताया कि विस्फोट के बाद पुलिस पार्टी सुरक्षित लौट आयी है।

Leave a Reply