नई सृष्टि का सृजन मिलकर करेंगे
नेशन अलर्ट / 97706 56789
विक्रम बाजपेयी
समस्त हिंदुओं को प्रभु जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनाएं . . .
इसी शुभकामना के साथ प्रतिवर्ष हमें अवसर मिलता है आप सभी का आभार प्रकट करने का।
“नेशन अलर्ट” का उदय आज ही के दिन हुआ था।
साझा प्रयासों के बूते आज “नेशन अलर्ट” को पांच वर्ष पूरे हो चुके हैं। 6वां वर्ष ऐसे दौर में शुरु हो रहा है जब परिस्थितियां प्रतिकूल हैं।
समस्त विश्व कोविड 19 संक्रमण से जूझ रहा है। समय जैसे घर की दहलीज के भीतर कैद हो चुका है।
हताश करने वाले इस समय में पर्व और वे बीती खुशियां ही हैं जो जीवन को रह-रह कर संबल प्रदान कर रही हैं।
दुनिया बहुत सुंदर है और रहेगी। क्षणिक या अल्पकाल की प्रतिकूल परिस्थितियां मानव की जीवटता को नहीं डिगा सकती।
हम भी डिगने वाले नहीं हैं।
“नेशन अलर्ट” के तौर पर शुरु किया गया हमारा प्रयास महज आप तक समाचारों को पहुंचाना ही नहीं है। हमारी नींव में मानवीयता की शिलाएं हैं।
हम सभी दौर में आपके साथ खड़े हैं चाहे हमारे लिए वो दौर कितना ही मुश्किल क्यूं न हो।
बीते पांच सालों में हमने अथक श्रम किया है और ऐसे हालात से जूझे हैं जहां उम्मीदें दम तोड़ देती हैं, लेकिन हम ऐसी हताशा को भी मात देकर निकले हैं।
“नेशन अलर्ट” आज भी खड़ा है। बीते वक्त का वही अनुभव और साहस है कि हम मानते हैं विश्व जल्द वर्तमान की दुविधाओं, समस्याओं और महामारी से मुक्ति पाएगा।
फिर हमारी प्रकृति अपना नि:स्वार्थ प्रेम हम पर बरसाएगी। हम दोबारा एक दूसरे के करीब होंगे। हम साथ होंगे और साथ साथ ही इस अल्पकाल में झेली गई मुसीबतों से सीख लेकर एक नई सृष्टि का सृजन करेंगे।