तत्कालीन जिलाधीश भीम सिंह नए विवाद में फंसे
नेशन अलर्ट.
97706-56789
रायपुर/राजनांदगांव.
राजनांदगांव के तत्कालीन जिलाधीश भीम सिंह नए विवाद में फंस गए हैं. 108 पटवारियों की भर्ती के मामले में उनके खिलाफ हुई शिकायत पर कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं.
उल्लेखनीय है कि भीम सिंह के समय अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) रहे अतुल विश्वकर्मा द्वारा आचार संहिता लगने के एक दिन पूर्व 108 पटवारियों की भर्ती की गई थी.
इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रेम नारायण वर्मा ने शिकायत कर रखी थी. उनका कहना था कि आचार संहिता लगने के एक दिन पूर्व की तारीख में नोटशीट बनाकर नियम विरूद्ध तरीके से परीक्षा परिणाम घोषित किए गए.
फर्जी तरीके से हुई नियुक्ति पर उन्होंने भर्ती को निरस्त कर उक्त अधिकारियों पर कार्यवाही करने का अनुरोध प्रशासन से किया था. अब दुर्ग संभाग के उपायुक्त ने राजनांदगांव जिलाधीश को एक पत्र लिखा है.
उपायुक्त दुर्ग ने इस पत्र में कलेक्टर राजनांदगांव को लिखा है कि शिकायतपत्र का नियमानुसार परीक्षण कर तत्काल कार्यवाही कर की गई कार्यवाही से आवेदक एवं शासन को अवगत कराएं.