हिसाब रखने वालों को अब देना होगा हिसाब
नेशन अलर्ट.
97706-56789
रायपुर.
प्रदेश में एक समय भाजपा का हिसाब किताब रखने का काम करने वाली संस्था कंसोल को अब खुद का हिसाब देना होगा. दरअसल उसके दफ्तर में आज एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने छापा डाल दिया.
छत्तीसगढ़ के जनसंपर्क विभाग की सहयोगी इकाई संवाद में करोड़ों की गड़बड़ी पाई गई है. संवाद के टेंडर में कंसोल का भी नाम आया था.
छापा टेंडर घोटाले से जोड़कर देखा जा रहा है. संवाद से जारी हुए टेंडर मामले में कंसोल के संबंधित कर्मचारियों-अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है.
क्यूब इंडिया-कंसोल के डायरेक्टर एक
इधर इस संबंध में प्रदेश की ईओडब्ल्यू के एडीजी जीपी सिंह ने नेशन अलर्ट को बताया कि क्यूब इंडिया व कंसोल के डायरेक्टर एक ही हैं.
आईपीएस सिंह के मुताबिक कुछ कागजात की जरूरत थी. वह मांगे गए थे तो कंपनी द्वारा उपलब्ध नहीं कराए गए. इस पर टीम ने छापा डालकर पूछताछ शुरू की है. एफआईआर में भी नाम है.