टाटा बिलासपुर पैसेंजर ट्रेन को लूटने की साजिश नाकाम
नेशन अलर्ट.
97706-56789
राउलकेला.
टाटानगर से निकलकर बिलासपुर (छत्तीसगढ़) जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को लूटने की साजिश नाकाम कर दी गई है. भले ही 21 संदिग्ध लूटेरे फरार होने में सफल हो गए हैं लेकिन रेल पुलिस ने चार आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है.
इन पर आरोप है कि यह लूट डकैती व फिरौती के मामलों में शामिल रहे हैं. इसी तरह के 20 प्रकरणों में ये पूर्व से आरोपी हैं. इस बार यह कलुंगा रेल्वे स्टेशन के पास लूट की योजना बना रहे थे.
अमर भवन में ठहरे थे
जीआरपी इंस्पेक्टर रंजन पटनायक बताते हैं कि ये सभी दो खेमों में बंट गए थे. कुछ को यहां रेल्वे स्टेशन के पास स्थित अमर भवन में ठहराया गया था तो कुछ को झारसुगुड़ा में ठहराया गया था.
पटनायक के मुताबिक यह गिरोह बिहार का रहने वाला है. रेल्वे एसपी एपी स्वाई ने सूचना मिलने पर छापा मारने की अनुमति दी थी.
मुंगेर (बिहार) के बिरियापुर निवासी चतुरी मंडल, विपिन मंडल, पिंटू राज सहित अमरजीत कुमार को गिरफ्तार कर इनके पास से दो चाकू, दो भुजाली, दो कैंची, पांच मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया गया है.