तीन साल में 17 से 10वीं रैंक पर पहुंचा कृषि विवि
नेशन अलर्ट.
97706-56789
रायपुर.
कृषि प्रधान राज्य छत्तीसगढ़ का कृषि विश्वविद्यालय अब अपनी छवि सुधारने का प्रयास कर रहा है. यह विश्वविद्यालय महज तीन साल के दौरान 17वीं से 10वीं रैंक पर पहुंच गया है.
उल्लेखनीय है कि इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (आईसीएआर) ने देशभर के कृषि विश्वविद्यालयों के लिए रैंकिंग सिस्टम शुरू किया है. सन 2016-17 में पहली बार कृषि विश्वविद्यालयों को रैंकिंग आबंटित की गई थी.
देशभर में 72 कृषि विवि
कृषि के जानकार बताते हैं कि देशभर में 72 कृषि विश्वविद्यालय इस रैंकिंग सिस्टम के दायरे में आ रहे हैं. गत वर्ष ही रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय को 12वीं रैंक मिली थी.
पिछले साल की तुलना में इस बार की रैंक में दो स्थान की छलांग दिखाई दे रही है. मतलब साफ है कि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रैंकिंग चालू होने के बाद 17वें से 10वें स्थान पर पहुंच गया है.
कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एसके पाटिल का मानना है कि गत वर्षों में बहुत सा अच्छा काम यहां हुआ है. उनके अनुसार आईसीएआर किसी एक क्षेत्र के आधार पर रैंकिंग नहीं करती है. एजुकेशन, रिसर्च और एक्स्टेंशन के क्षेत्र को भी ध्यान से देखा जाता है.