खातों में गड़बड़ी, कर चोरी : ईओडब्ल्यू का छापा
नेशन अलर्ट
97706 56789
जबलपुर .
खातों में गड़बड़ी करते हुए कर चोरी के मामले में सागर इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड पर ईओडब्ल्यू ने छापा मारा है. तकरीबन एक करोड़ रूपए की कर चोरी पकड़ में आई है.
बताया जाता है कि फर्म का संचालक प्रतीक जैन भाजपा से जुड़ा हुआ है. उस पर आरोप है कि वाहनों की बीमा घोटाले भी उसके द्वारा किए गए हैं.
इसमें आरटीओ व बीमा कंपनी के अफसर भी शामिल बताए गए हैं. ईओडब्ल्यू ने प्रतीक जैन के स्कोडा कार शो रूम में छापा मारा है.
यह कार्यवाही सागर इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड शो रूम में की गई है. यह अंदमुख बाइपास के समीप कटनी रोड पर स्थित है.
ईओडब्ल्यू को शिकायत मिली थी कि खरीदी और रजिस्ट्रेशन में राजस्व चोरी की जा रही है. जांच में ईओडब्ल्यू को तकरीबन प्राथमिक तौर पर एक करोड़ की कर चोरी मिली है.
बड़ी और महंगी व्हेरायटियों की गाडिय़ों का इस शो रूम में लोवर व्हेरियंट के रूप में रजिस्ट्रेशन कराया जाता था. मामला लंबे समय से चल रहा था.
इस खेल में ईओडब्ल्यू को शक है कि आरटीओ-बीमा अफसर भी शामिल रहे होंगे. जांच की दिशा उस ओर भी बढ़ाई जा रही है. प्रतीक जैन पर शिकंजा कसा जा सकता है.