वज्र और विष कुंभ योग में शुरू होगा सावन मेला
नेशन अलर्ट.
97706-56789
देवघर.
17 जुलाई से शुरू होने वाला सावन मेला इस बार कई अच्छे योग में शुरू होने वाला है. सवा सौ साल बाद इस तरह के शुभ योग बने हैं.
पं. अंबिका प्रसाद बताते हैं कि पूर्णिमा व संक्रांति तिथि के अनुसार सावन माह चालू होने वाला है. सूर्यप्रधान उत्तराषाढ़ नक्षत्र से इसकी शुरूआत होगी.
वज्र और विष योग में शुरू होने वाले सावन माह में इस बार चार सोमवार पड़ेंगे. रक्षाबंधन व स्वतंत्रता दिवस एक ही दिन होगा. 1 अगस्त को हरियाली अमावस्या मनाई जाएगी.
पं. अंबिका प्रसाद के मुताबिक इस बार हरियाली अमावस्या पर पांच महायोग का संयोग देखा जा रहा है. संयोग है कि सवा सौ साल के बाद इस तरह का सावन आ रहा है.
हरियाली अमावस्या पर पहला सिद्ध योग, दूसरा शुभ योग, तीसरा गुरू पुस्यामृत योग, चौथा सवार्थ सिद्धि योग और पांचवा अमृत सिद्धि योग इस मर्तबा पड़ेेंगें.
बताया गया है कि नागपंचमी का शुभ पर्व भी 5 अगस्त दिन सोमवार को पड़ेगा. सोमवार को नागपंचमी का विशेष महत्व माना गया है.
पंडित बताते हैं कि चंद्रप्रधान हस्त नक्षत्र व त्रियोग के संयोग में इस बार नागपंचमी पड़ रही है. सवार्थ सिद्धि योग, सिद्धि योग व रवि योग कालसर्प दोष निवारण के लिए यदि पूजा कराई जाती है तो वह फलदायी होती है.