विवादों के चलते हटाए गए धौलपुर एसपी अजय सिंह

शेयर करें...

नेशन अलर्ट.

97706-56789

जयपुर.

अपने सीओ सिटी के आरोपों के चलते विवादित हुए धौलपुर के एसपी अजय सिंह हटा दिए गए हैं. बजरी खनन पर भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे अजय सिंह को कमांडेंट के पद पर दिल्ली स्थानांतरित किया गया है.

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने शुक्रवार को राज्य के 38 पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं. इस सूची में 13 जिलों में पदस्थ पुलिस अधीक्षक शामिल हैं.

जोधपुर कमिश्रर होंगे प्रफुल्ल
जारी किए गए तबादला आदेश के मुताबिक आईपीएस प्रफुल्ल कुमार जोधपुर के नए पुलिस कमिश्नर होंगे. वह फिलहाल उदयपुर रेंज आईजी का काम देख रहे हैं.

भरतपुर रेंज आईजी भूपेंद्र साहू भी धौलपुर से जुड़े विवाद के चलते हटा दिए गए हैं. उन्हें आईजी मानवाधिकार बनाकर पुलिस मुख्यालय बुलाया गया है. धौलपुर के एसपी रहे अजय सिंह का तबादला आरएसी 12वीं बटालियन के कमांडेंट के पद पर दिल्ली किया गया है.

बीएसएफ में प्रतिनियुक्ति पर तैनात रहे आईपीएस अनिल पालीवाल अब एटीएस व एसओजी में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक का पद संभालेंगे. जयपुर कमिशनरेट में संतोष तुकाराम चालके एडीशनल पुलिस कमिश्रर बनाए गए हैं.

वह आईपीएस प्रसन्न खमेसरा का स्थान लेंगे जिन्हें सीआईडी-सीबी में डीआईजी बनाकर स्थानांतरित किया गया है. विकास कुमार को डीआईजी जेल बनाया गया है.

किशन सहाय मीणा को डीआईजी सीआईडी क्राइम ब्रांच बनाकर मुख्यालय में पदस्थ किया गया है. लक्ष्मण गौड़ को भरतपुर रेंज में डीआईजी व जोस मोहन को बीकानेर रेंज में डीआईजी पदस्थ किया गया है.

भरतपुर और बीकानेर रेंज में हुआ तबादला इसलिए महत्वपूर्ण है कि यहां पहले आईजी हुआ करते थे अब इस स्थान पर डीआईजी पदस्थ किये गए हैं. बीकानेर आईजी रहे बीएल मीणा होमगार्ड आईजी बनाकर स्थानांतरित किए गए हैं.

जोधपुर पुलिस कमिश्रर रहे बीजू जार्ज जोजफ को आईजी हेडक्वाटर बनाया गया है. आईपीएस विनीता ठाकुर उदयपुर आईजी बनाई गई है. रूपिंदर सिंह को आईजी इंटेलिजेंस बनाया गया है.

हिंगला जदान को डीआईजी एसीबी उदयपुर बनाया गया है. डॉ. अमनदीप कपूर डीसीपी क्राइम जयपुर, प्रिती चंद्रा डीसीपी पश्चिम जोधपुर, हरेंद्र महावर एसपी भीलवाड़ा बनाए गए हैं.

डॉ. विकास पाठक एसपी नागौर, डॉ. राजीव पचार एसपी एसीबी जयपुर, राजेंद्र प्रसाद गोयल सीआईडी सीबी मुख्यालय जयपुर, डॉ. गगनदीप सिंगला एसपी सीकर, शिवराज मीणा एसपी बाड़मेर, हिम्मत अभिलाष टांक एसपी जालौर बनाए गए हैं.

योगेश यादव को एसपी एटीएस राजस्थान, राशि डोगरा डुडी को सीआईडी एसएसबी जोधपुर, पूजा अवाना को एसपी प्रतापगढ़, आदर्श सिद्धू को एसपी टोंक, जय यादव को एसपी डूंगरपुर, तेजस्वी गौतम को एसपी एसओजी, चूनाराम जाट को एसपी ट्रैफिक मुख्यालय जयपुर बनाया गया है.

केशरसिंह शेखावत को एसपी बांसवाड़ा, शंकरदास शर्मा को एसपी जयपुर ग्रामीण, मृदुल कच्छावर को एसपी धौलपुर, अनिल कुमार को एसपी करौली, मोनिका सेन को एसपी सीआईडी सीबी, सुधीर चौधरी को एसपी सवाई माधोपुर बनाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *