भूपेश-रमन को भगवान जगन्नाथ ने मिलाया

शेयर करें...

नेशन अलर्ट.

97706-56789

रायपुर.

प्रदेश के मुख्यमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल-डॉ. रमन सिंह को भगवान जगन्नाथ ने आज मिला दिया. दोनों ने एक साथ पूजा अर्चना कर आरती भी गाई.

भगवान जगन्नाथ यात्रा की रथयात्रा का कार्यक्रम आज से प्रारंभ हो गया. अब यह नौ दिनों तक चलेगा. भगवान को रथ तक ले जाने के दौरान रास्ते में छेरापहरा की रस्म अदा करने के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं मौजूद थे.

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी वीणा सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक बृजमोहन अग्रवाल के साथ राजधानी के महापौर प्रमोद दुबे भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए पहुंचे थे.

भगवान जगन्नाथ स्वामी के लिए नंदी घोष, बलभद्र के लिए ताल ध्वज व बहन सुभद्रा के लिए देवदलन रथ पारंपरिक साजोसज्जा के साथ सजाया गया था.

इस रथ पर सवार होकर तीनों अपनी मौसी गुंडिचा के घर विश्राम के लिए पहुंचे. नौ दिनों के बाद 12 जुलाई को बाहुड़ा रथयात्रा के साथ तीनों अपने मंदिर पहुंचेंगे.

Leave a Reply