शहीद करकरे के बाद एटीएस पर संजर का विवादित बयान
मुंबई बम ब्लास्ट में शहीद हो चुके एटीएस चीफ हेमंत करकरे के बाद अब पूरी एटीएस को अपने बयान से भोपाल सांसद आलोक संजर विवादित कर रहे हैं. पहले भोपाल से भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर ने करकरे के संबंध में कहा था कि वह देशद्रोही व अधर्मी थे. इस पर भाजपा की जब किरकिरी होने लगी तो उसने लिखित वक्तव्य देकर इस बयान को प्रज्ञा ठाकुर का निजी बयान बताया था. साथ ही साथ एटीएस चीफ हेमंत करकरे को शहीद मानते हुए उनका सम्मान करने की बात कही थी. बाद में प्रज्ञा ने अपना बयान वापस ले लिया था. अब आलोक संजर के बयान से पुन: विवाद खड़ा हो गया है. आलोक ने कहा कि हमारे बीच में दीदी आई है जिन्हें कुत्तों ने एक साल नहीं, दो साल नहीं बल्कि पूरे नौ साल जेल में रखा. मतलब साफ है कि भाजपा नेता आलोक संजर आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) को कुत्ता कहते हुए प्रज्ञा का प्रचार कर रहे हैं.