टूरिस्ट वीजा का दुरूपयोग करते पकड़ाए चीनी इंजीनियर
मध्यप्रदेश की रीवा में टूरिस्ट वीजा का दुरूपयोग करते हुए दो चीनी इंजीनियर को पकड़ लिया गया है. पीएस इंटरप्राइजेस कंपनी में दोनों कार्य कर रहे थे. रीवा के एसपी आबिद खान बताते हैं कि दोनों चीनी इंजीनियर पर 36-36 हजार रूपए का जुर्माना भी किया गया है. दोनों को 72 घंटे में देश छोडऩे का अल्टिमेटम दिया गया है. खान के मुताबिक यहां की गई कार्रवाई से केंद्रीय गृह विभाग को अवगत करा दिया गया है. बताया जाता है कि चीन के दोनों इंजीनियर सन युवान व जिंक यू दरअसल मोशन रोबोट लिमिटेड चाइना के कर्मचारी हैं. टूरिस्ट वीजा लेकर ये भारत आए थे. पन्द्रह दिनों से रीवा की एक होटल में रूककर इन्होंने यहां एशिया के सबसे बड़े सोलर प्रोजेक्ट में काम करना शुरू कर दिया. यह प्रोजेक्ट पीएस इंटरप्राइजेस कंपनी द्वारा तैयार कराया जा रहा है. इंजीनियर आदर्श कुमार के साथ ये दोनों काम कर रहे थे. जब दोनों डेमो दे रहे थे तभी गुढ़ पुलिस पहुंच गई. एसपी कहते हैं कि चीनी इंजीनियर किन शर्तों पर काम कर रहे थे यह देखना अभी शेष है.