पांडे,दुबे के लिए एकजुट हुआ ब्राह्मण समाज
नेशन अलर्ट, 97706-56789
रायपुर.
प्रदेश की तीन लोकसभा सीटों से ब्राह्मण समाज के प्रत्याशी चुनाव मैदान पर हैं. इसमें राजधानी रायपुर सहित राजनांदगांव व कोरबा लोकसभा क्षेत्र से समाजिक जनप्रतिनिधि को जिताने के लिए ब्राह्मण एक जुट हो गए हैं.
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए वोट डालने का सिलसिला जारी है. प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान हो चुका है.
द्वितीय चरण में कांकेर व महासमुंद लोकसभा के अलावा राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र में मताधिकार का उपयोग होगा.
राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र से ब्राह्मण समाज ने संतोष पांडे को जिताने का संकल्प लिया है. संतोष पांडे को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है.
रायपुर-कोरबा से भी ब्राह्मण उम्मीदवार
उल्लेखनीय है कि राजधानी रायपुर सहित कोरबा लोकसभा क्षेत्र से ब्राह्मण उम्मीदवार अपने अपने दल से चुनाव मैदान पर हैं.
रायपुर से कांग्रेस ने प्रमोद दुबे को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. प्रमोद दुबे इन दिनों राजधानी रायपुर के महापौर हैं.
उधर कोरबा से भाजपा ने ज्योतिनंद दुबे को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. ज्योतिनंद दुबे पूर्व में विधानसभा चुनाव हार चुके हैं.
ब्राह्मण समाज के विभिन्न धड़े राजनांदगांव के बाद रायपुर-कोरबा लोकसभा का दौरा करेंगे. वहां वे अपने समाजिक व्यक्ति को जिताने के लिए प्रयास करेंगे. अब तक उन्होंने राजनांदगांव में दौरा कर संतोष पांडे के लिए काम किया था.