कमलनाथ की आपत्ति के बाद पीएमओ ने दी सहायता
अचानक आई आंधी और बारिश के चलते हुए नुकसान पर अब राजनीति होने लगी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार सुबह जैसे ही प्राकृतिक आपदा की खबर मिली उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट किया. पीएम ने इस ट्वीट में लिखा था कि गुजरात के कई हिस्सों में आंधी बारिश और तूफान की वजह से हुए नुकसान से काफी आहत हूं. सभी के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्वीटर हैंडल ने मुआवजे का ऐलान कर दिया. मृतकों को दो लाख, घायलों को पचास हजार देने की घोषणा हुई. इसके बाद बवाल मच गया. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तुरंत ट्वीट कर कहा कि आप सिर्फ गुजरात नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री हैं. एमपी में भी बेमौसम बारिश व तूफान के कारण आकाशीय बिजली गिरने से दस से अधिक लोगों की मौत हुई है. लेकिन आपकी संवेदनाएं सिर्फ गुजरात तक सीमित है? भले ही यहां आपकी पार्टी की सरकार नहीं है लेकिन लोग यहां भी बसते हैं. विवाद के तुरंत बाद प्रधानमंत्री कार्यालय से सभी राज्यों के लिए मुआवजे की घोषणा हुई. इस बाबत ट्वीट सुबह करीब 11 बजे आया.