साहू समाज को साध रहे प्रधानमंत्री मोदी
प्रदेश में बहुतायत संख्या में रहने वाले साहुओं को साधने का प्रयास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू कर दिया है. उन्होंने आज छत्तीसगढ़ की ऊर्जाधानी कोरबा में सभा को संबोधित करते हुए साहुओं को साधने का प्रयास किया. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि वे कहते हैं कि हर मोदी चोर होता है. छत्तीसगढ़ में साहू समाज के जो लोग हैं उसी समाज को गुजरात में मोदी कहा जाता है. प्रधानमंत्री ने सभा में यह प्रश्र भी किया कि क्या सारे समाज के लोग चोर हैं? इधर कांग्रेस ने इस पर पलटवार किया है. कांग्रेस की ओबीसी विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रधानमंत्री के बयान को भ्रामक कहा है. कोई एक आदमी गलती करता है तो उसके लिए समाज को दोषी नहीं ठहराया जाता. नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में जो गलतियां कर रहे हैं उसके लिए छत्तीसगढ़ के साहू समाज अथवा गुजरात के मोदी (साहू समाज) को चोर मानना गलत है. एक व्यक्ति की गलती समाज की गलती नहीं हो सकती. उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में साहू समाज के तकरीबन 55 लाख लोग रहते हैं.