कोई सीएम पहली दफा पीएम की शिकायत लेकर पहुंचा चुनाव दफ्तर
संभवत: पहली बार किसी राज्य के मुख्यमंत्री ने देश के प्रधानमंत्री के संदर्भ में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत करने चुनाव दफ्तर का रूख किया होगा. यह संभव हुआ है छत्तीसगढ़ में. यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचे थे. दरअसल नरेंद्र मोदी ने बालोद में हुई अपनी सभा के दौरान जो भाषण दिया था उसकी कॉपी व सीडी लेकर भूपेश बघेल पहुंचे थे. नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, पूर्व महापौर किरणमयी नायक, मीडिया सेल के अध्यक्ष शैलेषनितिन त्रिवेदी सहित भूपेश बघेल पहुंचे थे. उनका आरोप है कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन अथवा चुनाव आयोग के निर्देश के बावजूद प्रधानमंत्री ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बारे में बालोद की सभा में बोला था. सुप्रीम कोर्ट-इलेक्शन कमीशन ने किसी भी पार्टी पर सेना के संदर्भ में टीका टिप्पणी करने पर रोक लगा रखी है. इसके बावजूद प्रधानमंत्री ने अपने पांच साल के कार्यकाल के संदर्भ में कुछ न बोलकर सिर्फ सर्जिकल व एयर स्ट्राइक के विषय पर ही बोलकर आचार संहिता का उल्लंघन किया है.