15 साल में जो नहीं हुआ वह सौ दिन में हो गया: रमन
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की चुटकी ली. उन्होंने बस्तर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि जो काम 15 साल में नहीं हुआ वह उन्होंने 100 दिन में कर दिखाया है. महज सौ दिनों के भीतर छत्तीसगढ़ की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भूपेश बघेल उन पर कर्ज और खाली खजाना छोड़कर जाने का आरोप लगाते हैं जबकि हमने वित्तीय स्थिति को संभाल कर रखा था. कर्ज की स्थिति 15 साल तक 3 प्रतिशत रही थी लेकिन जब से भूपेश बघेल मुख्यमंत्री की कुर्सी पर आए हैं यह बढ़कर 6 प्रतिशत हो गई है. ऐसी स्थिति छत्तीसगढ़ में पहले कभी नहीं देखी गई थी.