लोहंडीगुडा़ में लड़कों से ज्यादा लड़कियां
बस्तर के लोहंडीगुड़ा विकासखंड में लड़कों से ज्यादा लड़कियां पाई गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पूरे बस्तर में अपै्रल 2018 से इस साल 28 फरवरी तक जन्म लेने वाले बच्चों में 8665 लड़के व 8142 लड़कियां हैं. सीएमएचओ डॉ. देवेंद्र नाथ के मुताबिक इकलौता लोहंडीगुड़ा विकासखंड ऐसा है जहां 100 लड़कों के पीछे 101 लड़कियां पाई गई है. उनके अनुसार बढ़ती महंगाई व परिवार नियोजन जैसे उपायों के चलते बस्तर में भी जन्मजात बच्चों की संख्या में भी कमी आ रही है. दुखद बात यह है कि यह संख्या लड़कों की तुलना में लड़कियों में तेजी से गिर रही है. कन्याभ्रूण हत्या न हो इस दिशा में विभाग प्रयासरत है जबकि इसे बढ़ाने की दरकार है.