मुरैना कलेक्टर प्रियंका दास हटाईं जाएं
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के दौरान होने वाले उल्लंघन के मामले में भाजपा के रूख कड़े हैं. मध्यप्रदेश भाजपा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर मुरैना की जिलाधीश प्रियंका दास को तत्काल रिटर्निंग आफिसर के पद से हटाने की मांग की है. पार्टी द्वारा लिखे गए पत्र में उल्लेखित है कि जनपद पंचायत केलारस के सीईओ एमपी सिंह के संबंध में कई मर्तबा शिकायत की गई थी. इसकी जांच हुई. देवरा के अनुविभागीय अधिकारी विनोद सिंह ने सीईओ सिंह को दोषी पाया था. मुरैना की जिलाधीश प्रियंका दास ने लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास रावत के दबाव में आकर सीईओ को क्लीन चिट दे दी है. कांग्रेस प्रत्याशी के इशारे पर काम करने वाली रिटर्निंग आफिसर के रहते हुए भाजपा को निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद नहीं है. अत: उन्हें हटाने के साथ ही जांच अधिकारी विनोद सिंह की रपट पर दोषी जनपद पंचायत के सीईओ सिंह के खिलाफ कार्यवाही की जाए.