खबरों की खबर

इंदौर से प्रत्याशी हो सकते हैं गोविंदा

शेयर करें...

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से आज सिने स्टार गोविंदा ने मुलाकात की. हालांकि गोविंदा इस मुलाकात को गैरराजनीतिक बता रहे हैं लेकिन इसके राजनीति मायने निकाले जा रहे हैं. गोविंदा ने कहा कि वह मुख्यमंत्री बनने की बधाई देने कमलनाथ से मिलने भोपाल आए हुए हैं. जबकि कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने गोविंदा को कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा चुनाव लडऩे का ऑफर दिया है. बताया जाता है कि गोविंदा को इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस चुनाव लड़वा सकती है. उल्लेखनीय है कि गोविंदा ने पूर्व में उत्तर मुंबई सीट से भाजपा के दिग्गज नेता और वर्तमान में उत्तरप्रदेश के राज्यपाल राम नाईक को जबरदस्त पटखनी दी थी. इस बार इस सीट से उर्मिला मांतोडकर कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रही है.

Leave a Reply