केरोसिन कोटे को लेकर केंद्र को लिखा गया पत्र
छत्तीसगढ़ में केरोसिन कोटा घटा दिया गया है. केंद्र सरकार पहले 1.72 लाख लीटर केरोसिन छत्तीसगढ़ को देता था जिसे घटाकर अब 1.15 लाख लीटर कर दिया गया है. केरोसिन का कोटा घटने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तत्काल केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. उन्होंने प्रधानमंत्री से राज्य में केरोसिन कोटा घटाने की बजाय बढ़ाने की मांग की है. सीएम ने आंकड़े प्रस्तुत करते हुए स्पष्ट किया है कि उज्जवला योजना के प्रभावी होने के बाद केंद्र केरोसिन का कोटा घटा रहा है. जबकि छत्तीसगढ़ में वास्तविक स्थिति यह है कि केरोसिन का उपयोग लगातार किया जा रहा है. उन्होंने मांग की है कि राज्य में केरोसिन का कोटा बढ़ाकर 1.58 लाख लीटर किया जाए.