आठ साल में नहीं बढी़ आय सीमा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विसंगतिपूर्ण आय सीमा को लेकर केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए दी जाने वाली छात्रवृत्ति की आय सीमा को भूपेश विसंगतिपूर्ण बता रहे हैं. अजा के लिए ढाई लाख रूपए व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए डेढ़ लाख रूपए निर्धारित है. बीते आठ सालों में इसमें किसी तरह की कोई वृद्धि नहीं हुई है. वे लिखते हैं कि आरक्षण में क्रिमीलेयर आय सीमा आठ लाख रूपए है. आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए दस प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है. ऐसी स्थिति में अजा और अपिव वर्ग के लिए आय बंधन औचित्यपूर्ण नहीं है.