बस में लाई जा रही थी सवा करोड़ की ब्राउन शुगर
राजस्थान पथ परिवहन की बस में लाई जा रही तकरीबन सवा करोड़ रूपए मूल्य की 1 किलो 88 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई है. पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के मुताबिक बस के परिचालक ने सूचना दी थी कि बस में अज्ञात बैग रखा हुआ है. इस पर पुलिस ने बैग को खोलकर जांच की तो ब्राउन शुगर दिखाई दी. पुलिस ने मामले के आरोपियों तक पहुंचने बैग को पुन: बंद कर सादी वर्दी में पुलिस जवानों को बस में चढ़ा दिया. जैसे ही बस राजस्थान सीमा से लगे गांव घाटोली पहुंची वहां कमल लोधी (19) नामक एक युवक बैग लेने पहुंच गया. पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की तो बाकी का खुलासा हुआ. कमल से फोन करवाकर मुख्य आरोपी बालू सिंह सौंधिया जो कि झालावाड़ जिले का रहने वाला है को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों पर 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है.