दो दिनों तक चलेगा भोरमदेव महोत्सव
भोरमदेव महोत्सव का आयोजन इस बार 3 व 4 अपै्रल को होगा. कवर्धा कलेक्टर अविनाश कुमार शरण ने महोत्सव के आयोजन की तैयारी के संबंध में एक बैठक ली है. भोरमदेव मंदिर, छेरकी महल, मड़वा महल को विद्युत प्रकाश से सजाया संवारा जाएगा. महोत्सव के दौरान भोरमदेव में मेला का भी आयोजन होता है. इस बार आचार संहिता लगे होने के चलते भोरमदेव महोत्सव में उसका कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिए गए हैं. जिला दंडाधिकारी को कार्यकारी अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को कार्यकारी उपाध्यक्ष बनाया गया है. सचिव की जिम्मेदारी बोड़ला एसडीएम संभालेंगे. भोरमदेव महोत्सव की भव्यता और बेहतर ढंग से कार्य संचालन के लिए 18 अलग अलग उप समितियों का गठन किया गया है.