मंगल का राशि परिवर्तन किसके लिए रहेगा मंगलकारी
शुक्रवार दोपहर 03 बजकर 05 मिनट पर मंगल, वृष राशि में प्रवेश कर चुके हैं. 7 मई को सुबह 06 बजकर 53 मिनट तक यहीं पर रहेंगे.
मंगल के वृष राशि में इस प्रवेश से विभिन्न राशि वाले लोगों पर भी अलग-अलग प्रभाव देखने को मिलेंगे.
अतः मंगल के वृष राशि में इस प्रवेश से विभिन्न राशि वाले लोगों पर क्या प्रभाव होंगे, मंगल उनकी जन्मपत्रिका में किस स्थान पर गोचर करेंगे, साथ ही मंगल की शुभ स्थिति के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए और अशुभ फलों से बचने के लिए आपको क्या उपाय करने चाहिए जानें इस बारें में आचार्य इंदु प्रकाश से . . .
सिंह राशि –
मंगल आपके दसवें स्थान पर गोचर करेंगे. मंगल के इस गोचर के प्रभाव से आपकी आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव बना रहेगा.
इस दौरान आपको अपने शत्रुओं से बचकर रहना चाहिए. आपको संतान सुख पाने में भी थोड़ी परेशानी आ सकती है.
अगर आपकी पहले से कोई संतान है, तो उसे किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
अत: 7 मई तक अपने आर्थिक पक्ष को मजबूत करने के लिए और सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए चूल्हे पर दूध उबालते समय ये ध्यान रखें कि दूध उबलकर बर्तन से बाहर न गिरे.
इससे आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा और आपको सभी समस्याओं से छुटकारा भी मिलेगा.
( आने वाली है कन्या राशि )