शुभम हत्याकांड : फिर भी पुलिस के हाथ खाली

शेयर करें...

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में शुभम केसरवानी (25) नामक युवक को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मार दिया गया था. घटना 15 मार्च की है. सिविल लाइन स्थित रिंग रोड नंबर 2 में यह वारदात हुई थी. इस पर बिलासपुर एसपी की ओर से पहले पांच हजार रूपए का ईनाम घोषित किया गया था. जब मामले की कोई सूचना पुलिस को नहीं मिली तो आईजी प्रदीप गुप्ता ने ईनाम की राशि बढ़ाकर दस हजार रूपए कर दी है. इसके साथ ही उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) ओपी शर्मा के नेतृत्व में नौ सदस्यीय विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया है. यह टीम मिनौचा कॉलोनी निवासी गिरजा प्रसाद केसरवानी के पुत्र शुभम की हत्या की जांच करेगी.

Leave a Reply