शिकायतों में घिरीं बालोद कलेक्टर रानू
बालोद (छत्तीसगढ़) की जिलाधीश श्रीमति रानू साहू के संबंध में पूर्व विधायक राजेंद्र कुमार राय ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को शिकायती पत्र लिखा है. पत्र में वे लिखते हैं कि 8 मार्च को तहसीलदार व नायाब तहसीलदारों की पदस्थापना आचार संहिता के उल्लंघन का मामला बनती है. उनके अनुसार आदेश क्रमांक/1731 में 8 मार्च को तहसीलदारों को नवीन पदस्थापना देते हुए 12 मार्च को उपस्थिति देने का प्रयास जिलाधीश द्वारा किया गया है. सरल क्रमांक 2 में रामकुमार सोनकर को गुंडरदेही से स्थानांतरित करते हुए डोंडी से प्रतिमा ठाकरे के तहसीलदार के पद पर लाई गई है. सुश्री ठाकरे गुंडरदेही तहसील में 12 मार्च को उपस्थित हुई हैं. लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने दबावपूर्ण उपस्थिति दिलाई जा रही है जो पूर्णत: आचार संहिता का उल्लंघन है.