भाजपा ने मप्र सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है. निर्वाचन आयोग से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की गई है. प्रदेश सरकार पर आचार संहिता लगने के बाद पिछली तारीखों में तबादला आदेश जारी करने का आरोप भाजपा ने लगाया है. सोमवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचकर भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने लिखित में शिकायत प्रस्तुत की है. इसमें लिखा गया है कि शनिवार-रविवार को शासकीय अवकाश होने के बावजूद मंत्रालय भवन में मध्यरात्रि तक स्थानांतरणों की सूची तैयार की गई. और तो और आदेश जारी करते हुए पुरानी तारीख अंकित कर सात दिन पुरानी डिस्पेच क्रमांक जावक रजिस्टर में दर्ज की गई.