सेना-अर्धसैनिक बलों के जवानों के लिए भूपेश ने खोला खजाना
छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने सेना व अर्धसैनिक बलों के उन जवानों के लिए खजाना खोल दिया है जो छत्तीसगढ़ से ताल्लुक रखते हैं. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के ठीक पहले सीएम बघेल ने जवानों के लिए इस तरह की घोषणा की. राज्य सरकार ने तय किया है कि छत्तीसगढ़ के किसी भी जवान की इमरजेंसी एरिया में मृत्यु होती है तो उसकी पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाएगी. या फिर उसके बच्चों को कालेज तक की शिक्षा सरकार के खर्च पर पूरी करने का अवसर मिलेगा. ऐसे किसी भी जवान को यदि नौकरी से हटा दिया जाता है जो कि मेडिकल ग्राउण्ड पर रिटायर्ड हो गया है तो उसे छत्तीसगढ़ सरकार नौकरी देगी. भूपेश की घोषणा को लेकर छत्तीसगढ़ के वो परिवार लाभान्वित होंगे जिनका अपना कोई सेना अथवा अर्धसैनिक बलों में कार्यरत है.