महाराष्ट्र में रहने वाली नक्सली ने समर्पण के लिए चुना छग
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के नाड़ेकल गांव की निवासी महिला नक्सली सुशीला उर्फ सरिता उर्फ रेखा मंडावी ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. आईजी हिमांशु गुप्ता, डीआईजी रतनलाल डांगी, आईटीबीपी के डीआईजी संजय कोठारी, एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि उक्त महिला पर पांच लाख रूपए का ईनाम छत्तीसगढ़ शासन द्वारा घोषित किया गया था. वह टांडा एरिया कमेटी सदस्य के रूप में बकरकट्टा, गातापार, मलेदा, भावे, साल्हेवारा क्षेत्र में सक्रिय थी. 2011 में नक्सली संगठन से जुड़ी सुशीला ने कोरची एरिया कमेटी के बाद 2012 में दर्रेकसा एरिया कमेटी में काम किया था. 2012 से 2018 तक सीसीएम दीपक तेलतुमड़े की रक्षा में वह तैनात थी. सीसीएम कोआर्डिनेशन कमेटी का सदस्य बनाकर उसे 2018 में शहरी नेटवर्क टीम में जोड़कर नागपुर में काम करने भेज दिया गया था. वह प्रेमसिंह मंडावी की सुपुत्री बताई गई है.