ढाई दशक बाद नियमित शिक्षकों की भर्ती का निकला विज्ञापन
तकरीबन दो दशक के बाद नियमित शिक्षकों की भर्ती छत्तीसगढ़ में होने जा रही है. दरअसल 26 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नियमित शिक्षकों की नियुक्ति किए जाने की घोषणा की थी. इस पर लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा विज्ञापन प्रकाशित करा दिया गया है. भले ही अभी तकरीबन तीन महीने का समय लगे लेकिन भर्ती की प्रक्रिया 26 मार्च से प्रारंभ होगी. व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा भर्ती की जाएगी. व्याख्याता, शिक्षक व सहायक शिक्षक के पदों पर भर्ती होनी है. विभाग के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी बताते हैं कि मुख्यमंत्री की घोषणा अनुरूप प्रक्रिया शुरू की गई है. कुल जमा 14580 पदों के लिए विज्ञापन प्रसारित हुए हैं. उल्लेखनीय है कि 1995 के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ में नियमित शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे.