गर्मी आते ही प्रदर्शन में उपयोगी होने लगे मटके
मटकों का भी सौभाग्य देखिए . . . एक ओर वह गर्मी के दिनों मेें लोगों की प्यास बुझाते हैं. . . तो दूसरी ओर वही मटके पानी की किल्लत को लेकर किए जाने वाले प्रदर्शन में नुमाइशी वस्तु बनते हैं. ऐसा ही कुछ आज, सात दिनों से पीने के पानी को लेकर परेशान चल रहे भिलाई निगम के लोगों के प्रदर्शन में देखने को मिला. पानी नहीं आने से नाराज महिलाओं ने मटके तोड़ दिए. नेता प्रतिपक्ष रिकेश सेन, पीयूष मिश्रा, भोजराज सिन्हा, मनोज यादव, रश्मि सिंह, धनेश्वरी साहू, जोगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं. शुक्रवार को पानी नहीं आने पर शनिवार से भूख हड़ताल की चेतावनी भाजपा पार्षदों ने निगम व जिला प्रशासन को दी है. नेता प्रतिपक्ष सेन ने महापौर पर आरोप लगाया है कि वह पानी की किल्लत को देखने की जगह महिलाओं के साथ मजे से स्कूटी चला घूम रहे हैं.