इंदौर,जबलपुर,उज्जैन सहित जिलों के डीजे बदले गए
नेशन अलर्ट, 97706-56789
जबलपुर.
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने जिलों में तैनात न्यायाधीशों के प्रभार में फेरबदल किया है. जबलपुर सहित इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, खंडवा, टीकमगढ़, छतरपुर जैसे जिलों में जिला एवं सत्र न्यायाधीश (डीजे) बदल दिए गए हैं.
रजिस्टार जनरल अरविंद कुमार शुक्ला के हस्ताक्षर से जारी आदेश में जबलपुर के डीजे चंद्रेश खरे को होशंगाबाद स्थानांतरित किया गया है. इंदौर में पदस्थ लीलाधर बौरासी को खंडवा भेजा गया है. खंडवा के डीजे संजय शुक्ला जबलपुर लाए गए हैं.
कौन कहां पहुंचा?
जबलपुर में पदस्थ प्रिंसिपल रजिस्ट्रार (विजिलेंस) को मुरैना का डीजे बनाकर भेजा गया है. होशंगाबाद के डीजे श्यामकांत कुलकर्णी उज्जैन के डीजे बनाए गए हैं. टीकमगढ़ के डीजे अरूण कुमार शर्मा छतरपुर के डीजे बनाए गए हैं.
प्रिसिपल रजिस्ट्रार आईएलआर एंड एक्जामिनेशन को टीकमगढ़ का डीजे बनाया गया है. मंदसौर में पदस्थ प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय राजवर्धन गुप्ता को सीहोर डीजे बनाया गया है. छतरपुर के डीजे अवनिंद्र कुमार सिंह को प्रिसिपल रजिस्ट्रार आईएलआर एंड एक्जामिनेशन बनाया गया है.
सीहोर के डीजे ऋषभ सिंघई को जिला जज निरीक्षण जबलपुर की जिम्मेदारी दी गई है. इसी पद पर पदस्थ रहे राजेश गुप्ता को जबलपुर से इंदौर स्थानांतरित किया गया है.
रजिस्ट्रार सतर्कता प्रेमनारायण सिंह जबलपुर में ही प्रिसिपल रजिस्टार सतर्कता बना दिए गए हैं. जितेंद्र शर्मा को छतरपुर के तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश से रजिस्ट्रार सतर्कता हाईकोर्ट बनाकर जबलपुर लाया गया है.