चालीस करोड़ में बनी नहर ढही
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में चालीस करोड़ की लागत से बनी नहर अचानक ढह गई है. नहर का निर्माण पैरी घूमर डायवर्शन के पास हुआ था. ग्रामीणों के मुताबिक सिंचाई विभाग को इसकी सूचना दी गई. वहां से पहुंचे कर्मचारियों ने बांध के गेट को पूरी तरह से बंद करते हुए नहर का पानी रोक दिया. कर्मचारियों ने बताया कि तीस किमी लंबी नहर को बनाने में तकरीबन चालीस करोड़ रूपए खर्च किए गए थे. नहर के ढहने से खेतों से होते हुए पानी वापस पैरी नदी में जाकर मिल रहा है. इससे नंगाबूढ़ा इलाके में पानी की आपूर्ति बंद हो गई है. अधिकारी सांप और चूहे के कारण नहर को नुकसान बता रहे हैं.