महिलाओं व बाल अपराधों को रोकेगी ‘संवेदना’
महिलाओं व बाल अपराधों की रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ की पुलिस संवेदना नामक कार्यक्रम चलाएगी. प्रभारी डीजीपी डीएम अवस्थी ने प्रदेश भर के अतिरिक्त व उप पुलिस अधीक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस अधिकारियों को और अधिक संवेदनशील और गंभीर होना पड़ेगा. अवस्थी ने आपरेशन अभियान संवेदना के लिए राज्य स्तर पर पुलिस मुख्यालय में पदस्थ वर्षा मिश्रा को नोडल अफसर नियुक्त किया है. कार्यक्रम में अपराध अनुसंधान विभाग के उप पुलिस महानिरीक्षक एससी द्विवेदी, नेहा चंपावत व डॉ. संजीव शुक्ला सहित अन्य उपस्थित थे.