खबरों की खबर

परिवहन संघ की चुनावी प्रक्रिया पांच से शुरू होगी

शेयर करें...

बस्तर परिवहन संघ की चुनावी प्रक्रिया 05 मार्च से शुरू हो जाएगी. अध्यक्ष पद के लिए 18 मार्च को चुनाव होगा. 20 मार्च से संघ के सदस्य फिर से बस्तर परिवहन संघ के नाम से एशिया के सबसे बड़े ट्रक यूनियन का संचालन करने लगेंगे. दरअसल विगत दो साल से यूनियन के दफ्तर पर ताला लटक रहा था. भाजपा सरकार के समय की गई तालाबंदी कांग्रेस सरकार के उद्योग मंत्री कवासी लखमा द्वारा ताला खोलते ही दूर हो गई है. लखमा ने कहा कि भाजपा शासन में स्थानीय विधायक ने षड्यंत्रपूर्वक तीन हजार सदस्यों की रोजी रोटी पर ताला लगा दिया था. कांग्रेस ने अपना वायदा निभाया है और संघ पुराने अस्तित्व में लौट चुका है.

Leave a Reply