पौने दो लाख अनियमित कर्मचारी फिर करेंगे आंदोलन
छत्तीसगढ़ के एक लाख अस्सी हजार अनियमित कर्मचारियों ने पुन: आंदोलन करने की बात कही है. छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के मुताबिक कांग्रेस सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वायदे के अनुरूप कार्य नहीं किया है. इससे संघ व्यथित है. 24 फरवरी को इसकारण मुख्यमंत्री निवास घेराव करने का निर्णय किया गया है. 14 फरवरी को गांधी मैदान में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नियमितिकरण की कार्यवाही एक साल बाद किए जाने की जो बात कही थी उससे भी दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों में नाराजगी देखी जा रही है.