लेन-देन की तलाश में लगी एसआईटी, पवार के खाते खंगाले
नेशन अलर्ट, 97706-56789.
रायपुर.
अंतागढ़ उपचुनाव में विधायक प्रत्याशी की कथित खरीद फरोख्त के मामले में एसआईटी अब लेन-देन के पहलू की जांच कर रही है। इस मामले के दो मुख्य गवाह से पूछताछ के बाद यह जांच शुरु हुई है।
फिरोज सिद्दीकी और अमीन मेमन के बयान के बाद मंतूराम पवार, उनके परिवार व उन 10 प्रत्याशियों के आय स्त्रोतों को खंगाला जा रहा है जिन्होंने नाम वापस ले लिए थे.
गवाहों के बयान के बाद इस कार्रवाई से संशय है कि क्या वाकई इस मामले में लेन-देन हुआ था? क्या मंतूराम पवार को नाम वापसी के लिए करोड़ों की रकम मिली थी?
बहरहाल, एसआईटी की टीम ने पूर्व विधायक मंतूराम पवार के बैंक खातों की जांच की है। मंतूराम के नाम से अंतागढ़ और भानुप्रतापुर के बैंकों में खाते हैं। एसआईटी टीम वहां पहुुंच कर एक-एक खातों को खंगाला है।
इन खातों में कब-कब रुपये जमा किए गए और कब-कब निकाले गए इसकी जांच की गई। साथ ही मंतूराम के पूूरे परिवार के बैंक खातों की भी जांच की गई है। इसके अलावा उन 10 प्रत्याशियों के भी बैंक खातों की जांच की है जिन लोगों ने चुनाव में नामांकन करने के बाद नाम वापस ले लिए थे।