तो मैं आंदोलन करूंगा : शिवराज सिंह
किसानों के मुद्दे पर मध्यप्रदेश की राजनीति में गरमाहट देखी जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार को अल्टीमेटम दिया है. चौहान के मुताबिक मप्र में किसान बेहाल हैं. कई बार मुख्यमंत्री को सूचित करते हुए पत्र लिखने की जानकारी देते हुए शिवराज ने बताया कि कोई हल इन पत्रों से नहीं निकला है. इसलिए अब वे खुद मिलेंगे. अगर तब भी किसानों की समस्याओं का हल नहीं निकला तो उनके पास अंतिम उपाय आंदोलन के अलावा कुछ नहीं बचेगा. तो आंदोलन करने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे किसान के मुद्दे पर कोरी राजनीति नहीं करते हैं. राहुल गांधी ने कहा था कि दस दिन में कर्ज माफ कर देंगे. यदि नहीं किया तो मुख्यमंत्री बदल देंगे. साठ दिन में छ: मुख्यमंत्री बदल जाने चाहिए थे लेकिन कुछ नहीं हुआ.