गुरुवार को मनाया जाएगा गुरु का जन्मदिन

शेयर करें...

नेशन अलर्ट, 97706-56789.
राजनांदगांव.

बिहार के मुंगेर स्थित अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त बिहार योग विद्यालय के स्वामी निरंजनानंद सरस्वती का जन्मदिवस गुरुवार 14 फरवरी को मनाया जाएगा. रायपुर नाका में जीई रोड स्थित सत्यानंद योगाश्रम में उनके अनुयायी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

रुबी गरचा ने बताया कि राजनांदगांव में जन्मे स्वामी निरंजनानंद सरस्वती का जन्मदिवस उनके अनुयायियों के लिए बेहद खास है. इस अवसर पर आश्रम में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इस वर्ष भी यहां भजन-कीर्तन, सत्संग, यज्ञ व प्रसादी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि स्वामी निरंजनानंद सरस्वती का जन्म वर्ष 1960 में राजनांदगांव के बीएनसी मिल चॉल में हुआ था. पांच वर्ष की अल्पआयु में ही स्वामी निरंजनानंद ने योग की ओर रुख किया और स्वामी सत्यानंद सरस्वती के सान्निध्य में चले गए. वर्ष 2017 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मभूषण से सम्मानित किया है.

Leave a Reply