सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर हुई बैठक
प्रशासन ने लोकसभा चुनाव की तैयारी प्रारंभ कर दी है. आम चुनाव में अंतर्राज्यीय सीमावर्ती क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक राजनांदगांव में हुई. मप्र के बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, महाराष्ट्र के गोंदिया, गढ़चिरौली, भंडारा सहित छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव-कबीरधाम जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक इस बैठक में शामिल हुए. कमिश्रर (दुर्ग) दिलीप वासनिकर, आईजी रतनलाल डांगी की मौजूदगी में तीन राज्यों के आठ जिलों के अधिकारियों ने सुरक्षा को लेकर अपनी सूचनाओं का आदान-प्रदान किया.