Uncategorized

अग्रिम जमानत पर थोड़ी देर बाद बहस

शेयर करें...

नेशन अलर्ट, 97706-56789.
रायपुर.

अंतागढ़ टेपकांड को लेकर दर्ज कराई गई एफआईआर के बाद अग्रिम जमानत आवेदन पर थोड़ी देर बाद बहस होगी. विवेक कुमार वर्मा एडीजी फोर्थ की कोर्ट में इस मसले पर सुनवाई होगी.

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की पूर्व महापौर किरणमयी नायक ने गत दिनों पंडरी थाने में एक रपट दर्ज कराई थी. यह रपट अंतागढ़ के उस विषय से जुड़ी हुई है जो कि विधायक प्रत्याशी की कथित खरीद फरोख्त से मिलता है. इसी मसले पर पूर्व से एसआईटी जांच प्रदेश में जारी है.

बहरहाल, नायक की रपट पर पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, पूर्व विधायक अमित जोगी, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, पूर्व विधायक मंतूराम पवार सहित पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता को आरोपी बनाया था.

इस पर डॉ. गुप्ता ने अग्रिम जमानत के लिए आवेदन लगाया. इसके तुरंत बाद मंतूराम पवार ने भी यही आवेदन कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया. अब इस पर बहस होनी है. इसके लिए अब से थोड़ी देर बाद का समय निर्धारित है.

Leave a Reply